कटनी नगर: एन.के.जे. क्षेत्र में मोटर साइकिल चोर 24 घंटे में गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
कटनी के एनकेजे थानांतर्गत प्रार्थी महावीर शरण नायक उम्र 32 साल निवासी रोशन नगर ने शिकायत में बताह अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बाईक चोरी कर ले गया है।पुलिस ने सोमवार दोपहर 3 बजे बताया कि बाईक के सम्बन्ध में मुखबिर सूचना मिली की सीसीटीव्ही से प्राप्त फोटो के हुलिये जैसे व्यक्ति राजकुमार स्कूल बजरिया के पास बैठा है कि सूचना पर तत्काल मौके पर रवाना होकर पुलिस