मेहगांव: मेहगांव गोहद विधानसभा क्षेत्र के खुमानपुरा, सुच्चापुरा, कचनावकला में एसआईआर के तहत घर-घर सर्वे कर गणना प्रपत्र वितरित
Mehgaon, Bhind | Nov 11, 2025 कलेक्टर भिंड के आदेश अनुसार विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य एसआईआर के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन किया जा रहा है।जिसमें मेहगांव के सुच्चापुरा कचनाव कला तथा गोहद की खुमान सिंह का पुरा में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया।एवं गणना प्रपत्र वितरण किए। तथा एसआईआर के संबंध में भी जानकारी दी।