महोबा: सिजहरी गांव में दिव्यांग के साथ हुई मारपीट, एसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
Mahoba, Mahoba | Sep 17, 2025 दिव्यांग जगदीश के साथ दबंगई का मामला सामने आया है। खड़ी फसल में मवेशियों के घुसने का विरोध करना उसे भारी पड़ गया। आरोप है कि दबंग ने गाली गलौज कर उसे जमीन पर पटककर बेरहमी से पीटा। पीड़ित ने थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।