शिकारीपाड़ा: चम्पामोड़ के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल से गिरकर पति-पत्नी घायल
सिलंगी - गुम्मामोड़ मुख्य मार्ग गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चम्पामोड़ के पास सड़क दुर्घटना में पति पत्नी हुए घायल. सनातन हांसदा ने बताया बाइक में पत्नी बाहा किस्कू के साथ गोपीकांदर साप्ताहिक हटिया से वापस घर चिरुडीह लौटने के दौरान चम्पामोड़ के पास बाइक का चैन टूट कर बॉक्स में फंस जाने से असंतुलित हो कर दोनों पति-पत्नी सड़क में ही गिर कर घायल हो गये.