बटियागढ़: मगरोंन के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे, 2 घायल, 108 एम्बुलेंस से बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजे गए
मगरोंन गांव के पास बाइक सवारों के अनियंत्रित होकर गिरने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा नीलेश बंसल अपने एक साथी के साथ बटियागढ़-हटा मार्ग पर जाते समय हादसे का शिकार हो गया,घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस द्वारा दोनो घायलो को इलाज के लिए बटियागढ़ अस्पताल भेजा गया,मामले में आज मगरोंन थाना प्रभारी बी एल पटेल ने बताया कि हादसे की सूचना पुलिस को मिली थी