रॉबर्ट्सगंज: रायपुर, मांची थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने पशु तस्करों से की मुठभेड़, CO सदर ने दी जानकारी
सोनभद्र में रायपुर, मांची थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार रविवार रात 3 बजे मुठभेड़ के दौरान 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया CO सदर राज सोनकर ने बताया कि पशु तस्करों के कब्जे से अवैध तमंचा व तस्करी हेतु ले जाए जा रहे पशु बरामद हुए है।