झाझा: झाझा में इंटरसिटी एक्सप्रेस से मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस कर रही है जांच
Jhajha, Jamui | Nov 24, 2025 सोमवार की दोपहर 1 बजे पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से झाझा स्टेशन पर रेल पुलिस ने एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया। यात्रियों की सूचना पर ट्रेन रुकते ही साधारण बोगी से शव उतारा गया। जांच के दौरान मृतक के पास कोई पहचान सम्बन्धी कागजात नहीं मिले। दोपहर 3 बजे रेल थानाध्यक्ष बृन्द कुमार ने बताया कि घंटों की कोशिश के बाद पता चला कि मृतक जामताड़ा क्षेत्