रतनगढ़: गांव छाबड़ी खारी के पास स्थित एक खेत में अज्ञात ने लगाई आग, पीड़ित ने रतनगढ़ थाने में की शिकायत
रतनगढ तहसील के गांव छाबड़ी खारी के पास स्तिथ एक् खेत मे बीती रात अज्ञात ने आग लगा दी। शुक्रवार को गांव छाबड़ी खारी निवासी 51 वर्षीय ओमप्रकाश जाट ने थाने में रिपोर्ट दी है कि गुरुवार रात गांव के पास स्तिथ उनके खेत मे रखे पुलो में किसी ने आग लगा दी। सूचना पर दमकल एंव पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी पुले जल चुके थे। जिससे उनको आर्थिक नुकसान हो गया।