बिंदकी: दिलावलपुर मोड़ के समीप अनियंत्रित कार पलटी, लखनऊ से बांदा जा रहे तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी-जोनिहा मार्ग में दिलावरपुर मोड़ के समीप मंगलवार को दिन में करीब 2:30 बजे सामने से आ रहे गए एक वाहन को बचाने में लखनऊ से बांदा जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार अंकित सिंह उम्र 28 वर्ष, अविनाश उम्र 34 वर्ष तथा राहुल श्रीवास्तव घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।