नीमच नगर: पी एंड आई सेल जावरा टीम ने जावरा-नयागांव टोल प्लाजा के पास कंक्रीट मिक्सर से डोडाचूरा पकड़ा
शनिवार को रात 8:30 बजे नीमच सीबीएन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पी एंड आई सेल जावरा की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 07 नवंबर 2025 को जावरा-नयागांव टोल प्लाजा के पास एक टाटा कंक्रीट मिक्सर ट्रक से छिपाकर ले जाया जा रहा 1145 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में मिक्सिंग ड्रम के अंदर मादक पदार्थ को चालाकी