गोलमुरी-सह-जुगसलाई: मानगो फ्लाईओवर के शिलापट पर सियासी जंग शुरू, कांग्रेस बोली- सरयू राय के नाम पर अटका काम
मानगो फ्लाईओवर को लेकर अब राजनीति अपने चरम पर है। कांग्रेस ने बुधवार को 5 बजे आरोप लगाया है कि पूरा विवाद दरअसल शिलापट में नाम लिखवाने की लड़ाई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर जिला प्रशासन यह आश्वासन दे दे कि मानगो फ्लाईओवर के उद्घाटन शिलापट में विधायक सरयू राय का नाम शामिल होगा, तो कार्य में हो रहा विरोध तुरंत बंद हो जाएगा।