गुलाना: बोलाई अस्पताल में करणी सेना परिवार ने किया 25 यूनिट रक्तदान, हरदा में जन क्रांति न्याय आंदोलन को समर्थन
करणी सेना परिवार ने हरदा में होने वाले 'जन क्रांति न्याय आंदोलन' की सफलता के लिए शासकीय अस्पताल ग्रामबोलाई रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रविवार शाम 5 को आयोजित इस शिविर में लगभग 25 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। यह रक्तदान जिला अध्यक्ष सोनू बना सापखेड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भी किया गया।