छपरा: सारण जिले के मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को प्रशासन द्वारा मिल रहा है सहयोग
Chapra, Saran | Nov 6, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान सारण पुलिस एवं CAPF टीम द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को आवश्यकता पड़ने पर मतदान हेतु सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक मतदाता वोट कर सके. पुलिस अधीक्षक द्वारा गुरुवार को दोपहर के समय विज्ञप्ति जारी कर बताए गए कि क्षेत्र के लोगों से अपील अधिक से अधिक मतदान करें.