डुमरांव: जर्जर सड़क से दो दिन में पलटीं तीन ई-रिक्शा, स्वीकृति के बाद भी नहीं बनी सड़क
Dumraon, Buxar | Nov 1, 2025 डुमरांव में गड्ढों और जलजमाव के कारण शुक्रवार से शनिवार तक के बीच में तीन ई रिक्शा पलटने की घटनाएं हुई जिनमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी और दो मामूली रूप से जख्मी हैं। यह वीडियो शुक्रवार की शाम 4 बजे है जब बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप ई रिक्शा पलटी। इस घटना में दो लोग मामूली रूप से ही जख्मी हुए जिनमें दक्षिण टोला की हीरामुनि देवी और अरक के संदीप पांडेय शामिल है।