डलमऊ: डलमऊ में गंगा समग्र अवध प्रांत की बैठक आयोजित हुई
मंगलवार को समय लगभग 5 बजे डलमऊ में पतित पावनी मां भागीरथी के पावन तट पर गंगा समग्र अवध प्रांत की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के सहसंयोजक कमल भाई ने की। कार्यक्रम में गंगा प्रहरी, निषाद समाज, तीर्थ पुरोहित समाज, माली, नाविक, डोमराजा, नाई समुदाय सहित कई क्षेत्रों से आए लोगों ने भाग लिया।