अटेर: अटेर के पावई माता मंदिर से निकली कलश यात्रा, विरगमा गांव के लोग सुनेंगे कथा, कई श्रद्धालु रहे मौजूद
Ater, Bhind | Nov 10, 2025 अटेर के विरगमा गांव मे सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसको लेकर आज सुबह11बजे पावई माता मंदिर से भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई जिसमें कई श्रद्धालु मौजूद रहे अब विरगमा गांव के लोग 7 दिन तक कथावाचक कैलाश नारायण शास्त्री की मधुर वाणी से कथा का रसपान करेंगे कथा वाचक ने बताया भागवत सुनने बाले लोग सतमार्ग की तरफ जाता है