पटियाली: ल्योड़ईया गांव के समीप बस की टक्कर से व्यक्ति की मौत, बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पटियाली कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए दरियागंज की रहने वाली रजनी पत्नी दिनेश कुमार ने बताया कि उसके पति दिनेश कुमार अपने भाई के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे। ल्योड़ईया गांव के समीप बस संख्या यूपी 82 T 1944 के चालक ने तेजी और लापरवाही से बस चलाते हुए उनके पति में टक्कर मार दी। जिससे उसके पति की मौत हो गई।