मनिहारी: धुरियाही में गंगा के कटाव से दहशत, ग्रामीणों में भय का माहौल
मनिहारी प्रखंड के धुरियाही पंचायत में गंगा कटाव ने एक बार फिर से विकराल रूप ले लिया है। शिव मंदिर से लेकर मरगहा तक तेज कटाव से कई घर, खेत और बगीचे खतरे की जद में आ गए हैं। नदी की धारा में लहर देखकर ग्रामीणों में भय और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।धूरियाही केमुखिया ने बताया कि परिस्थिति बिगड़ने की आशंका पहले ही प्रशासन को जताई गई लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ।