शाहपुरा: नर्मदा किनारे ग्राम सगडा झपनी में मियावाकी पद्धति से 'नमो उपवन' का विकास किया जा रहा है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आज मंगलवार 17 सितंबर से प्रारंभ हुये सेवा पखवाडा अभियान के अंतर्गत जबलपुर जिले ने नवाचार के तौर पर मियावाकी पद्धति से नमो उपवन के विकास की शुरूआत कर प्रदेश भर में अनूठा और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस नवाचार के तहत माँ नर्मदा के किनारे बसे जनपद पंचायत जबलपुर के ग्राम पंचायत सगडा झपनी में मियावाकी पद्धति से क