चंदेरी: ग्राम किर्राया से चंदेरी पुलिस ने 46 वर्षीय व्यक्ति को 25 क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ा, मामला दर्ज
पुलिस से आज शाम प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा 19 नवंबर की शाम करीबन 4:15 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति ग्राम किर्राया में देशी शराब के क्वार्टर लेकर खड़ा है तो मौके पर जाकर देखा तो सूचना सही निकली और आरोपी दिमान सिंह लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी मोहनपुर को 25 क्वार्टर के साथ पकड़ लिया।