हर्रैया: विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में रजवापुर से निकाली गई सरदार पटेल एकता यात्रा, तमाम लोग रहे मौजूद
Harraiya, Basti | Oct 31, 2025 लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती के अवसर पर हरैया विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में सरदार पटेल एकता यात्रा निकाली गई । यह यात्रा रजवापुर से निकाली गई जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग सम्मिलित हुए। हाथ में तिरंगा झंडा लेकर हर कोई जयकारे लगाता हुआ नजर आया।