गौरीगंज: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद को लेकर कार्यशाला आयोजित, 1 नवंबर से 99 क्रय केंद्रों पर धान खरीद शुरू
जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक, क्रय एजेंसियां, भारतीय खाद्य निगम डिपो के प्रबंधक तथा सभी केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।