चुरचु: फरार आरोपी लवलेश कुमार सिंह के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया इश्तिहार
फरार आरोपी लवलेश कुमार सिंह के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया इश्तिहार हजारीबाग न्यायालय ने फरार आरोपी लवलेश कुमार सिंह को अदालत में पेश होने के लिए इश्तिहार जारी किया है। यह इश्तिहार दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 के तहत जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत किसी व्यक्ति के लापता या फरार होने की स्थिति में उसे अदालत में हाजिर होने का सार्वजनिक आदेश है।