पानीपत: म्यांमार में फंसा पानीपत का युवक: बैंकॉक घूमने गया, नौकरी के लालच में फंसा
पानीपत का एक युवक बैंकॉक घूमने गया था, धोखे से म्यांमार में फंस गया। उसे अच्छी नौकरी का लालच देकर म्यांमार ले जाया गया, जहां उससे जबरन काम करवाने की कोशिश की गई और वेतन भी नहीं दिया गया। युवक ने अपने परिजनों और विदेश मंत्रालय से संपर्क किया।