बोरियो: बोरियो संथाली गांव के पास बाइक से गिरकर दो लोग घायल, सीएचसी बोरियो से एक रेफर
बुधवार के अपराह्न बोरियो बोआरीजोर मुख्य सड़क में बोरियो संथाली गांव के पास एक बाइक असंतुलित हो जाने से बाइक दुर्घटना हो गई जिसमें बाइक सवार बोरियो फाजिल टोला निवासी 33 वर्षीय अब्दुल अंसारी एवं गौरीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय मंगल मुर्मू घायल हो गए दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी बोरियो में किया गया तथा अब्दुल अंसारी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।