सिकंदराराऊ: जीटी रोड की फुटपाथ पर किए जा रहे कब्जे को नगर पालिका की टीम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से कराया ध्वस्त
जीटी रोड पर एक दुकानदार के द्वारा फुटपाथ पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसकी शिकायत पड़ोसी दुकानदार मोमीन के द्वारा नगर पालिकाध्यक्ष और ईओ से की थी। पालिका की टीम और इलाका पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों के द्वारा सख्ती से कब्जाधारी को समझाया, जिसके बाद नगर पालिका की टीम ने फुटपाथ पर किये जा रहे कब्जे को ध्वस्त करा कर खाली करवा दिया है।