*फर्जी तरीके से 14 एकड़ जमीन का लगान रशीद काटने को लेकर सीओ के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल* छतरपुर अंचल क्षेत्र के हल्का छह मौजा मशीहानी में करीब 14 एकड़ 31 डिसमिल जमीन का तीस सालों का लगान रशीद ऑनलाइन काट देने के विरोध में वहां के दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी शंभू राम पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुरुवार को अंचल कार्यालय के समीप विरोध प्रदर्शन किया