कुर्सेला: कुरसेला एनएच-31 पर विकराल जाम से आमजन बेहाल, रेंगती रहीं गाड़ियां, पुलिस को जाम छुड़ाने में छूटे पसीने
कुर्सेला एनएच 31 पर जाम की समस्या दिन प्रतिदिन भयावह हो रही है। रोजमर्रा की यात्रा आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि कई किलोमीटर लंबी लाइन में वाहन फंस जाते हैं। इसका सबसे अधिक असर नौकरीपेशा लोगों, स्कूली बच्चों, एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं पर पड़ रहा है।