तिलौथू: तिलोथू प्रखंड बनेगा महिला मतदान जागरूकता का नज़ीर
शनिवार को दोपहर 3:00 करीब तिलोथू प्रखंड के पंचायत सरकार भवन, सेवही में शनिवार को जीविका दीदियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई ग्राम संगठनों की दीदियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) सैयद साकिबउल्लाह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाना था। निर्णय लिया गया कि प्रत्येक