बसंतपुर: एस ड्राइव के दौरान वीरपुर पुलिस ने 123 लीटर नेपाली शराब और बाइक जब्त की, कारोबारी फरार
वीरपुर थाना की पुलिस ने एस ड्राइव के दौरान थानाक्षेत्र के वीरपुर - बसमतिया सडक के हहिया धार के समीप बाइक से तस्करी कर लाये जाए रहें शराब और बाइक क़ो जब्त किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल मे बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस की टीम गस्ती कर रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति अपनी बाइक पर शराब की बोरिया लिए हुए नेपाल की ओर से आ रहा था. पुलिस की गाड़ी द