गुरुआ: गुरुआ विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान नन्हे समर्थक ने जीता सबका दिल, विनोद मरांडी के साथ दिखा अनोखा रिश्ता
Gurua, Gaya | Nov 2, 2025 गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में रविवार सुबह वो पल आया, जब राजनीति ने दिल की धड़कनों में जगह बना ली।समय था सुबह 11 बजे — भाजपा नेता विनोद मरांडी अपने समर्थकों संग जनसंपर्क कर रहे थे। तभी, भीड़ में एक नन्हा सा चेहरा दिखाई दिया। फूलों की माला पहने, पार्टी की पटका डाले, और कदमों में जोश लिए — एक मासूम बालक मरांडी के साथ तालमेल बिठाता हुआ आगे बढ़ रहा था।