सुमेरपुर: लोकतंत्र की मूल भावना और अधिक मजबूत बने, कोई पात्र मतदाता नामांकन से वंचित न रहे: कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मेवाड़ा
Sumerpur, Pali | Nov 19, 2025 सुमेरपुर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 SIR के तहत सुमेरपुर विधानसभा के गुंदोज मंडल की बैठक हुई सम्पन,कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने बुधवार करीब 4: बजे जानकारी देते हुए बताया की भ्रष्ट सरकार एस ए आर प्रिक्रिया का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी एक जूटता उनके हर गलत प्रयास को विफल करेगी।