बोडला: नगवाही गांव से आई मार्मिक तस्वीर, कैंसर पीड़ित पत्नी को बाइक में ले जा रहा पति, इलाज के लिए नहीं बचे पैसे
आपको बता दें कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत रेंगाखार तहसील से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है पति ने कैंसर पीड़ित पत्नी को इलाज के लिए बाइक में ले के घूम रहा है और भटक रहा है इलाज कराते कराते संपति बेच डाला अब इलाज के लिए एक भी पैसे नहीं बचे हैं। मजबूर पति बाइक में पाटिया बांध कर भटक रहा है पति बेचारा इलाज के किसको लगाए गोहर यह मार्मिक त