कुशलगढ़: छोटी सरवा छात्रावास में फूड प्वाइजनिंग का मामला, एसडीएम ने कहा- क्षेत्र के सभी छात्रावास की होगी जांच
कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के छोटी सरवा में स्थित कस्तूरबा आवासीय छात्रावास में फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है 9 बच्चियों बीमार है जिनका उपचार जारी है परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं एसडीएम बोले सभी छात्रावासों की जांच नियमित होगी।