नाथद्वारा: राजसमंद: नाथद्वारा नई रोड का कार्य हुआ संपूर्ण, अब नहीं हिलेगा पेट का पानी, स्थानीय लोगों ने विधायक का किया आभार
विधायक विश्वराज सिंह जी मेवाड के निर्देशानुसार नई सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। यह सड़क इतनी समतल और मजबूत बनी है कि कहते हैं — “अब तो पेट का पानी भी नहीं हिले!” पहले दीपावली के कारण सड़क की केवल एक परत चढ़ाई गई थी, लेकिन उसके बाद हुई बारिश से कार्य अधूरा रह गया था। अब मौसम अनुकूल होते ही शेष कार्य तेजी से पूरा कर लिया गया है। नगरवासियों ने नई सड़क