उन्नाव: थाना दही क्षेत्र के अंतर्गत डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीसरे युवक की उन्नाव के निजी अस्पताल में हुई मौत
Unnao, Unnao | Nov 30, 2025 थाना दही क्षेत्र के अंतर्गत डंफर ने बाइक सवार को बीते शनिवार को रात तकरीबन 9:00 बजे टक्कर मार दी थी जिसमें चाचा नीरज और भतीजे रिंकू की मौत हो गई थी,कुछ ही देर बाद उन्नाव के निजी अस्पताल में तीसरे युवक चंदन की मौत हो गई, आज रविवार को दोपहर 1:30 बजे इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम हाउस में परिजन ने जानकारी दी है