बंगाणा: हमीरपुर की घटना पर भड़के भाजपा नेता दविंदर भुट्टो, बोले- सुक्खू सरकार अपराधियों को दे रही संरक्षण
Bangana, Una | Nov 10, 2025 पूर्व विधायक दविंदर कुमार भुट्टो ने सासन गांव में रंजना देवी की हत्या को लेकर सुक्खू सरकार पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया। बंगाणा में उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि आरोपी को बचा रहे हैं, जिससे अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है। भुट्टो ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि भाजपा जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामियां उजागर किया जाएगा।