अंजड़: खराब ट्रक को घर के सामने खड़ा करने पर ड्राइवर की पिटाई, दो लोगों ने डंडे से पीटा
Anjad, Barwani | Nov 27, 2025 अंजड के राजपुर रोड पर ट्रक खडा करने पर ड्राइवर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, फरियादी ड्राइवर ने संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग कि है। अंजड सिविल अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे ट्रक के ड्राइवर शंकर सिसौदिया ने कहा कि गत रात्रि को राजपुर रोड पर उनका ट्रक डीजल खत्म होने के कारण खराब हो गया था सुबह हटाने पहुंचा तब मारपीट कर घायल कर दिया है।