एटा: गांव भिसी के समीप सड़क पार कर रही बुआ-भतीजी को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, 28 वर्षीय बुआ की मौत, 17 वर्षीय भतीजी गंभीर घायल
Etah, Etah | Nov 30, 2025 थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मेडिकल में रविवार शाम घायल बुआ भतीजी 28 वर्षीय राजकुमारी 17 वर्षीय लक्ष्मी नि. भिसी जनपद हाथरस सिकंद्राराऊ से बाजार कर ऑटो से उतरते समय गांव के समीप रोड पर कर रही थी, तेज रफ्तार बाइक ने दोनों को टक्कर मार दी गंभीर घायल हो गई, एंबुलेंस की मदद से एटा मेडिकल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान राजकुमार की मौत हो गई। सूचना के बाद परिवार