कोतमा: पहलगाम आतंकी हमले में 11 लोगों की जान बचाने वाले युवक के कोतमा पहुंचने पर हुआ स्वागत
Kotma, Anuppur | Nov 8, 2025 शनिवार शाम 7 बजे पहलगाम बेसरान घाटी में हुए आतंकी हमले के दौरान चिरमिरी (छग) के तीन परिवारों के 11 लोगों को सुरक्षित घाटी से निकालकर होटल तक पहुंचाने वाले चिरमिरी से जुड़े कश्मीरी युवक नजाकत अली का कोतमा में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ, सहित स्थानीय नगर वासी और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।