डुमरी: अफ्रीका के कैमरून से डुमरी सहित 5 झारखंडी मजदूरों की वतन वापसी हुई तय
Dumri, Giridih | Nov 29, 2025 अफ्रीका के कैमरून में फंसे डुमरी के दिलचंद महतो सहित झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों सुनील महतो, सुकर महतो, चंद्रशेखर कुमार और डीलो महतो की सोमवार को स्वदेश वापसी होगी।जानकारी शनिवार अपराह्न करीब 5.30 बजे समाजसेवी सिकंदर अली ने दी। बताया कि पांचों प्रवासी मजदूरों के कंपनी ने तीन-चार महीने का बकाया वेतन चुका दिया है।