चाईबासा: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना: ज़िले में 70 आवेदन बैंकों में लंबित, जल्द होगा निष्पादन
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना के तहत जिला में वित्तीय वर्ष 2025-26 में निर्धारित लक्ष्य 135 के विरुद्ध कुल 118 आवेदन प्राप्त है। जिसमें 70 आवेदन जिले के विभिन्न बैंकों में लंबित है। जिस पर उपायुक्त ने महाप्रबंधक-जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया है कि विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों से समन्वय स्थापित करते हुए ऋण आवेदनों का निष्पादन जल्द करें।