दांतारामगढ़: पलसाना में सरस डेयरी के सामने धरना दसवें दिन भी जारी, विधायक सुरेश मोदी ने किया संबोधन
सीकर के पलसाना कश्मीर में सरस डेयरी के सामने 11 सूत्री मांगों को लेकर चल रहा धरना बुधवार को दसवें दिन भी जारी रहा। नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी भी धरने को समर्थन करने के लिए पहुंचे। उन्होंने डेरी में चल रही भ्रष्टाचार और मिलावट के खेल को सरकार की विफलता बताया। उन्होंने आगामी विधानसभा सत्र में डेयरी में चल रहे प्रकरणों को उठाने की बात कही है।