मोहनपुर निवासी प्रितम चौधरी ने पुलिस थाना में शिकायती आवेदन दिया जिसमें बताया कि एक व्यक्ति ने उसके लहसुन की बोई हुई फसल में से जेसीबी मशीन निकाल ली व फसल नष्ट हो गई ,जिससे कि किसान को नुकसान हुआ। किसान प्रीतम चौधरी ने बताया कि उसके खेत के सर्वे नं. 547 बटा 2 बटा 1 में लहसुन की फसल नष्ट कर दी। पूछने पर तीन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की।