हर्रैया: विधायक अजय सिंह ने जूनियर हाईस्कूल हर्रैया में 201 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण का वितरण किया
Harraiya, Basti | Nov 28, 2025 बस्ती जिले के जूनियर हाई स्कूल हर्रैया के प्रांगण में दिव्यांग बच्चों में सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरैया विधायक अजय सिंह शामिल हुये। विधायक हर्रैया अजय सिंह ने 201 दिव्यांग बच्चों में सहायक उपकरण का वितरण किया है।