अंबिकापुर: अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल के जेल वार्ड से दो कैदी फरार, पुलिस अधीक्षक ने एक प्रधान आरक्षक और आरक्षक को किया सस्पेंड
अंबिकापुर जिला अस्पताल के जेल वार्ड से दो विचाराधीन बंदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। फरारी की इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। फरार हुए बंदियों की पहचान पवन पाटिल (जिला जेल, सूरजपुर) और रितेश सारथी (केंद्रीय जेल, अंबिकापुर) के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, दोनों बंदी इलाज के लिए जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती थे।