मुरैना नगर: महिला सफाई कर्मी से अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी को एसपी ने किया सस्पेंड, कोतवाली थाने में कार्रवाई जारी
मुरैना में पुलिसकर्मी संग्राम सिंह भदौरिया ने ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मी रामाबाई से गाली-गलौज और जातिसूचक शब्द कहे।मामला सामने आते ही एसपी के निर्देश पर आरोपी को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।घटना से नाराज सफाई कर्मियों ने धरना देकर FIR की मांग की और चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं हुई तो शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे।