आसीन्द: आसींद पुलिस ने किसानों के खेतों से मोटर और केबल चोरी की 17 वारदातों का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
आसींद।थाना क्षेत्र में लंबे समय से किसानों के खेतों में ट्यूबवेल व कुओं पर लगी मोटरें और केबल चोरी होने की वारदातों का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।पुलिस थाना आसींद की टीम ने कुल 17 चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने 2 इलेक्ट्रिक मोटर,250 फीट केबल,33 किलो जला हुआ तांबा और वारदातों में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद.