बल्देवगढ़: बल्देवगढ़ में महिला को पोस्टर लगाकर किया जा रहा बदनाम, पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
बल्देवगढ़ में एक महिला को पोस्टर लगाकर बदनाम करने का मामला सामने आया है।जिसमें पीड़िता रेखा गिरी के द्वारा टीकमगढ़ गांव निवासी चंचल वाल्मीक पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।साथ ही थाना क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह उसके पोस्टर लगा दिए हैं।पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।