जांजगीर: खोखसा गांव में बाइक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी को मारी टक्कर, पति-पत्नी को आई चोट, बाइक चालक के खिलाफ नैला चौकी में मामला दर्ज
जांजगीर के नैला चौकी क्षेत्र खोखसा गांव में बाइक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार पति पत्नी को टक्कर मार दी है. हादसे में दोनों को चोट आई है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, केदार राम सूर्यवंशी अपनी पत्नी के साथ कही जा रहे थे. इसी दौरान बाइक क्रमांक सीजी 11 बी एच 7972 का चालक बाइक को।